BSEB Bihar STET Result 2023: 79 प्रतिशत हुए पास ! अब साल में दो बार होगी परीक्षा, देखें Live Update…!

BSEB Bihar STET Result 2023 :- बीते मंगलवार को बिहार बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया.ऑफिशल डाटा के मुताबिक Bihar State की ओर से आयोजित इस परीक्षा में 4 लाख 28387 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.जिसमें से कुल 3 लाख 726 अभ्यर्थी पास हुए तथा टोटल रिजल्ट 79 प्रतिशत रहा.

निश्चित तौर पर इस बार का रिजल्ट कुछ अलग तरीके का आया है. जिसकी जानकारी विद्यार्थी अपना Application Number, Roll no, DOB डालकर नीचे चेक कर सकते हैं.इस बार के रिजल्ट में एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिसकी जानकारी हम आपको अगली स्लाइड में प्रोवाइड करेंगे.

BSEB Bihar STET Result 2023

BSEB Bihar STET Result 2023

Bihar State Teacher Eligibility Test के नतीजे का इंतजार कर रहे कैंडीडेट्स की भारी प्रतीक्षा अब खत्म हो गई है.बीते मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे रिजल्ट रिलीज किया गया. ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने इस साल Bihar STET की परीक्षा में पार्टिसिपेट किया था. वह रिलीज होने के ठीक बाद ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

इस संबंध में BSEB ने ट्विटर पर एक अपडेट साझा किया है. जिसमें जानकारी दिया गया है कि Bihar STET की परीक्षा के नतीजे आज दोपहर जारी किए जाएंगे.ऐसे में कैंडिडेट से अनुरोध है की ताजा जानकारी के लिए वह समय-समय पर ऑफिशल वेबसाइट खंगालते रहें.

Bihar stet result 2023 Cutoff

  • General/सामान्य वर्ग- 50 फीसदी
  • EBC/पिछड़ा वर्ग –45.5%
  • OBC/अति पिछड़ा वर्ग- 42.5%
  • SC+ST/एससी, एसटी – 40 फीसदी
  • Handicapped/दिव्यांग –40 फीसदी
  • Women/महिला- 40 फीसदी

ऐसे करें जांच: Bihar STET Result 2023

  • ऐसे में अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बीएससी bsebstet.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।
  • अब Official Website के होम पेज पर आपको Result Link  पर क्लिक करना है।
  • इसके तुरंत बाद BSEB STET RESULT संबंधित लिंक पर झट से क्लिक करें।
  • फिर रोल नंबर सहित अपनी सारी डिटेल्स डालें।
  • तत्पश्चात Submit करके अपना Result Score Card रिजल्ट देख सकते हैं।
  • इस प्रकार Future Record हेतु इसे डाउनलोड करके रख लें।

Answer Key कर दिया गया है जारी !

चुकीं BSEB Board की ओर से 19 सितंबर के दिन इस परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई और इस पर 20 सितंबर तक ऑब्जेक्ट ऑब्जेक्शन मांगे गए थे.इसके ठीक बाद ऑब्जेक्शन के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की गई और रिलीज भी की गई.दरअसल कैंडिडेट से आपत्ति करने की राशि मांगी गई थी.जो की ₹50 की राशि देकर ऑब्जेक्शन फाइल किया जा सकता है.अब इसके नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं.

Leave a Comment